KL Rahul can Lead Team India in all formats after Virat Kohli's retirement | वनइंडिया हिंदी

2020-05-02 331

In a live session with a journalist on Helo App, Sreesanth was asked to pick one player that he feels can lead Team India after Rohit Sharma and Virat Kohli. The question read, After Kohli and Rohit, who do you seem as a future captain for India.” To which, Kerala-born cricketer gave a pleasing response and said that KL Rahul is the perfect one to lead Men in Blue in the upcoming years.

एस श्रीसंत ने कहा है कि केएल राहुल ही वो खिलाड़ी हैं विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद कप्तान बन सकते हैं. श्रीसंत ने कहा कि केएल राहुल के पास वो सबकुछ है जो एक खिलाड़ी को कप्तान बनने के लिए चाहिए होता है. श्रीसंत बोले, 'केएल राहुल तीनों फॉर्म में बहुत अच्छा खेलते हैं. वो जिम्मेदारी निभाते हैं, चाहे वो किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. राहुल अपने नहीं टीम के बारे में सोचते हैं. वो विराट कोहली की ही तरह मेहनत करते हैं'. आपको बता दें, युवराज सिंह ने कहा था कि टीम इंडिया में कल्चर बदल चुका है. अब जूनियर खिलाड़ी सीनियरों की वैसी इज्जत नहीं करते जैसे पहले होती थी.

#KLRahul #TeamIndia #ViratKohli